Samastipur News:समस्तीपुर : अवध-असम में मुजफ्फरपुर के यात्री का सामान खो गया. जिसे वापस दिया गया. कंट्रोल के माध्यम से सुबह सूचना प्राप्त हुई कि गाड़ी संख्या 15910 के एस 5 में सीट संख्या 29 /30 पर यात्री का ट्रॉली बैग छूट गयी है. सूचना के आलोक में ट्रेन के समस्तीपुर प्लेटफार्म संख्या 5 पर 07 :32 बजे आने पर आरक्षी कन्हैया कुमार ने कोच को अटेंड कर यात्री का नेवी ब्लू रंग का ट्रॉली बैग पाया. पूछने पर बताया कि यह उसी यात्री की है. वह मुजफ्फरपुर में उतर गई है. जिसके बाद शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर प्राप्त करते हुए सत्यापन के उपरांत रेल सुरक्षा बल पोस्ट समस्तीपुर पर लाया गया. यात्री सीतामढी जिला के सहियारा की नीलू देवी अपने पति के साथ आरपीएफ समस्तीपुर पर आयी. सत्यापन के उपरांत उप निरीक्षक पीके चौधरी ने ट्राली बैग को दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

