दलसिंहसराय . प्रखंड के पांड़ पंचायत स्थित पांडव स्थान एवं बसढिया पंचायत स्थित पंचायत भवन परिसर में बुधवार को कृषि जन कल्याण चौपाल एवं विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम में कृषि विश्वविद्यालय पूसा व कृषि विज्ञान केंद्र लादा के वैज्ञानिक, विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मी सहित पंचायतों के जनप्रतिनिधि एवं प्रगतिशील कृषकों ने भाग लिया. कृषि वैज्ञानिक विक्रम भारती ने खरीफ फसलों की वैज्ञानिक खेती के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने फसलों में मिट्टी जांच के आधार पर अनुशंसित मात्रा में उर्वरकों के इस्तेमाल की सलाह दी. कृषि वैज्ञानिक सविता कुमारी मोटे अनाज वाली फसलों के उत्पादन तकनीक एवं इसके पोषक महत्व के बारे में जानकारी दी. मत्स्य वैज्ञानिक अनिरुद्ध कुमार, जोगेंद्र सोरेन, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक शांता कुमार चौधरी ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. कार्यक्रम को रामानंद महतो, प्रमोद कुमार आदि प्रगतिशील कृषकों ने भी संबोधित किया. इस मौके पर विभाग के कृषि कॉर्डिनेटर, सहायक तकनीकी प्रबंधक, किसान सलाहकार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है