Samastipur News:सिंघिया : प्रखंड के फुलहारा चौक स्थित चेक पोस्ट पर अब प्रतिनियुक्त कर्मियों को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करनी होगी. इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा आदेश जारी किया गया है. जिसके बाद पंचायत सचिव और पुलिस पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन सुनिश्चित करेंगे. प्रतिनियुक्त कर्मी पंचायत सचिव राज कुमार यादव, राजेश कुमार, उपेंद्र यादव एवं पुलिस पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार, सुभाष कुमार यादव, एडिशन कुमार का नाम शामिल हैं. यह रोस्टर प्रणाली इसलिए लागू की गई है ताकि चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित हो सके. ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो. रोस्टर के प्रभावी क्रियान्वयन से यह उम्मीद की जा रही है कि चेक पोस्ट पर निगरानी और अनुशासन मजबूत होगा. सभी कर्मियों को निर्धारित समय पर अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहना होगा. किसी भी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

