रोसड़ा . व्यवस्थित विधि से दत्तचित्त होकर कार्य करने से सफलता प्राप्त करना आसान हो जाता है, जिसे अवश्य अपनाया जाना चाहिए. सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा के अध्यक्ष बिनोद कुमार ने वर्ष 2025-26 के लिए नवीन सत्रारंभ समारोह में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए यह उद्गार व्यक्त किया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने कहा कि संकल्प और समर्पण भाव से किये गये कार्य सफलता की गारंटी प्रदान करते हैं. अतएव इन्हें प्राथमिकता मिलनी चाहिए. विषय प्रवेश कराते हुए प्रधानाचार्य रामचंद्र मंडल ने कहा कि सम्यक तरीके से कार्य का शुभारंभ करना ही सफलता का मूलमंत्र है. मंच संचालन करते हुए मीडिया प्रभारी वरिष्ठ आचार्य विजयव्रत कंठ ने शुभारंभ नव सत्र का सुंदर सुखद संयोग, हर्षित गर्वित और प्रफुल्लित विद्यालय के लोग का सस्वर काव्यपाठ कर समां बांध दिया. उद्घाटन सरस्वती माता, ऊं और भारतमाता के तैल चित्रों के समक्ष पुरोहित आचार्य रामशंकर झा के मार्गदर्शन में दीप प्रज्वलन, पुष्पार्चन, पूजन, वंदना, हवन और आरती से की गयी. धन्यवाद ज्ञापन आचार्य पंकज कुमार सिंह ने किया. विद्यालय के संस्थापक डॉ रामस्वरूप महतो की प्रतिमा पर भी पुष्पार्चन किया गया. मौके पर आर्यन, श्रुति सुमन, घनश्याम मिश्र, राम कुमार सिंह, शेषनारायण सिंह, सीताकांत झा, रवींद्र ठाकुर, अशोक कुमार आदि तत्पर रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है