11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राशि लेकर आवास नहीं बनाने वाले 11 लोगों पर प्राथमिकी

राशि लेकर आवास नहीं बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई गयी है.

नगर निगम में सबके लिये आवास योजना 1.0 के है सभी 11 लाभार्थी समस्तीपुर . राशि लेकर आवास नहीं बनाने वालों पर कड़ी कार्रवाई गयी है. नगर निगम समस्तीपुर में सबके लिये आवास योजना 1.0 के 11 लाभार्थियों ने आवास योजना में उदासीनता दिखायी है. उन्होंने राशि लेकर आवास नहीं बनाया है. ऐसे लोगों पर नगर निगम ने 11 लाभार्थियों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें से 10 लाभुकों की मृत्यु हो चुकी है. वहीं दो लाभार्थियों का आधार अपडेट नहीं ले रहा है. वित्तीय वर्ष 2015-16 और वित्तीय वर्ष 2019-20 के 382 लाभार्थियों में 204 ने सरेंडर कर दिया है. 178 लाभार्थियों को कार्यादेश दिया गया. कार्यादेश मिले सभी 178 लाभार्थियों का जियो टैगिंग किया गया है. सभी 178 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि दी गयी है. 175 लाभार्थियों को दूसरी किस्त की राशि दी गयी है. 149 को चौथे किस्त की राशि दी गयी है. 155 को चौथे किस्त की राशि दी गयी है. चौथी किस्त की राशि लेने वाले सभी 155 लाभार्थियों ने आवास पूर्ण कर लिया है. नगर निगम में वित्तीय वर्ष 2015-16 में 260 लाभार्थियों का चयन किया गया. इसमें से 184 ने आवास सरेंडर कर दिया. 76 को कार्यादेश दिया गया. सभी 76 का जियो टैगिंग किया गया. जियो टैगिंग वाले सभी 76 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि दी गयी. 75 लाभार्थियों को दूसरी किस्त की राशि दी गयी. 68 लाभार्थियों को तीसरी किस्त की राशि दी गयी. 66 लाभार्थियों को चौथी किस्त की राशि दी गयी. चौथी की राशि लेने वाले सभी 66 लाभार्थियों ने आवास पूर्ण कर लिया. वित्तीय वर्ष 2019-2020 में 122 लाभार्थियों का चयन किया गया. इसमें 20 ने आवास सरेंडर कर दिया.102 को कार्यादेश दिया गया. कार्यादेश वाले सभी 102 लाभार्थियों को जियो टैगिंग किया गया. जियो टैगिंग वाले सभी 102 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि दी गयी. 100 लाभार्थियों को दूसरी किस्त की राशि दी गयी. 81 लाभार्थियों को तीसरी किस्त की राशि दी गयी. वहीं 89 लाभार्थियों को चौथी किस्त की राशि दी गयी .चौथी किस्त की राशि लेने वाले सभी 89 लाभार्थियों ने अपना आवास पूर्ण कर लिया है. इसी तरह सबके लिये आवास योजना 2.0 के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1767 लाभार्थियों का आवास स्वीकृत किया गया. इसमें से 1515 को कार्यादेश दिया गया है.कार्यादेश के बाद 750 का जियो टैगिंग किया गया है. 1515 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की राशि दी गयी है. उसके बाद किसी लाभार्थी को दूसरी, तीसरी व चौथी किस्त की राशि अबतक नहीं मिली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel