रोसड़ा . रोसड़ा के पांचूपुर स्थित राज उत्सव पैलेस के सभागार में बीएसएस क्लब द्वारा आयोजित मोटिवेशनल सेमिनार सह सम्मान समारोह में पहुंचे बतौर मुख्य अतिथि मुंगेर के ट्रैफिक पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन ने उपस्थित छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया. अपने संबोधन के दौरान गांव के बच्चों से उन्होंने कहा कि किताब से दोस्ती करो, यही दोस्त सफलता की बुलंदी तक ले जायेगा. उन्होंने अपने विद्यार्थी जीवन के बारे में बच्चों से जानकारी साझा किया. कहा कि मैं सरकारी स्कूल में बोरा पर बैठकर पढ़ाई किया हूं और बगैर कोचिंग गये स्वाध्याय करके पुलिस उपाधीक्षक बन गया हूं. उन्होंने बताया कि पढ़ने वाले बच्चे अभाव और गरीबी में पढ़कर सफलता की बुलंदी को प्राप्त कर सकता है. उन्होंने गांव के बच्चों को सफलता के पांच मूल मंत्र बताया. अच्छी किताब से दोस्ती करो, जीवन में लक्ष्य निर्धारित करो, माता-पिता के गरीबी के दर्द को समझो, स्वाध्याय पर बल दो और अच्छे माहौल में रहो. गांव के किसान परिवार के बच्चे पटना, इलाहाबाद और दिल्ली जैसे शहरों में पढ़ाई किये बगैर गांव से ही बीपीएससी जैसी कठिन परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं. इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित भी किया गया. सम्मानित होने वालों में विभा कुमारी, बबीता कुमारी, कोमल भारती, संतोष कुमार, बलजीत कुमार, अर्जुन कुमार, बबलू कुमार, राम विनय यादव थे. इस अवसर पर मिथिला का लोक नृत्य जट जाटिन की प्रस्तुति ने उपस्थित अतिथियों एवं लोगों का मन मोह लिया. स्वागत भाषण क्लब के फाउंडर पर्यावरणविद सह ऑक्सीजन मैन राजेश कुमार सुमन ने किया. धन्यवाद ज्ञापन विकेश कुशवाहा ने किया. कार्यक्रम के पश्चात पुलिस उपाधीक्षक प्रभात रंजन ने मोतीपुर पंचायत के फतेहपुर गांव में 51 बेटियों के नाम से फलदार पौधरोपण भी किया. आगत अतिथियों का सम्मान प्रतीक चिन्ह, चादर, फूल माला और अमरूद का पौधा भेंट कर किया गया. कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता राजन कुमार, डॉ गौरी शंकर प्रसाद सिंह, विजय व्रत कंठ, राम बालक सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है