Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में स्कूल पढ़ने गई एक 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर अगवा किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर छात्रा की मां ने स्थानीय थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए गांव के एक युवक पर अपहरण का आरोप लगाया. बताया है कि उनकी 13 वर्षीय पुत्री 11 अक्टूबर को सुबह 9 बजे स्कूल गई थी, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी. परिवार द्वारा लगातार खोजबीन के बावजूद जब कुछ पता नहीं चला, तो 14 अक्टूबर को आरोपी युवक ने अपने फेसबुक अकाउंट पर नाबालिग छात्रा के साथ अपनी संयुक्त तस्वीर साझा कर दी. इस पोस्ट के बाद ही परिजनों को ज्ञात हुआ कि उक्त युवक ने उनकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है. इसको लेकर जब उन्होंने गांव के प्रतिष्ठित लोगों के साथ आरोपी के घर जाकर अपनी बेटी को वापस भेजने का अनुरोध किया तो आरोपी के पिता-माता और छोटे भाई ने उन्हें गालीगलौज की. उन्होंने धमकी देते हुए पुलिस या कोर्ट में शिकायत करने पर पूरे परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवा देने का धमकी दी. अपहृता की मां ने थानाध्यक्ष महोदय से तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी और उसके सहयोगियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने और नाबालिग छात्रा को जल्द से जल्द बरामद करने की गुहार लगाई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि आवेदन मिला है पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

