Samastipur News: कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव से हरियाणा पुलिस ने एक 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को बरामद किया है. इस संबंध में हरियाणा पुलिस के एएसआई मीनाक्षी कुमारी ने बताया कि बीते वर्ष सोनीपत से किशोरी के अपहरण कर लिये जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी थी. किशोरी के पिता के आवेदन पर कुंडली थाने में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुटी थी. किशोरी को बरामद कर हरियाणा पुलिस अपने साथ ले गई है. लड़की को लाने का आरोपी पुलिस की भनक लगते ही फरार हो गया. जिससे वह पुलिस के हत्थे चढ़ने से बच गया. इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा ने बताया कि नाबालिग किशोरी को हरियाणा पुलिस बरामद करते हुए अपने साथ लेकर चली गई है. यह मामला हरियाणा के सोनीपत के होने की बात बतायी. मामले में कल्याणपुर पुलिस सहयोग में गई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

