14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:उमवि जड़ही में मेहंदी से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर उमवि जड़ही में बुधवार को एक अनोखा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Samastipur News:रोसड़ा : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर उमवि जड़ही में बुधवार को एक अनोखा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. बच्चों ने मतदाता जागरूकता का संदेश रंगोली व मेहंदी के माध्यम से प्रसारित कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक रूप से मेहंदी प्रतियोगिता में भाग लिया. अपने हाथों पर बिहार विधानसभा चुनाव 2025, मतदान करें जैसे संदेश लिखे. साथ ही मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर कॉल कर जानकारी प्राप्त करने की अपील की. बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोलियों में लोकतंत्र, मतदान व जनभागीदारी के सुंदर चित्र उकेरे गये जो लोगों को मतदान के महत्व का संदेश दे रहे थे. कार्यक्रम से पूर्व आयोजित चेतना सत्र में बच्चों ने सामूहिक रूप से मतदाता शपथ पत्र का पाठ किया एवं एक भी मतदाता छूटे नहीं का संकल्प लिया. कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि कक्षा छह के छात्र सोनू कुमार ने ईवीएम मशीन का मॉडल तैयार किया. इस मॉडल में बटन दबाने पर बल्ब जल उठता है जो मतदान प्रक्रिया की झलक दिखाता है. सोनू की रचनात्मकता की सभी ने सराहना की. विद्यालय परिवार ने इस पहल को लोकतंत्र की दिशा में बच्चों का सशक्त कदम बताया एवं कहा कि नया मतदाता,नया संकल्प,करें मतदान, बढ़ाएं लोकतंत्र. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक लक्ष्मीकांत प्रसाद सिंह, शिक्षक अमर भूषण प्रकाश, पूनम कुमारी, झुना कुमारी, निधि कुमारी, प्रियंका कुमारी, आरती झा आदि उपस्थिति थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel