Samastipur News: समस्तीपुर : भाकपा माले एवं अखिल भारतीय किसान महासभा ने संयुक्त रुप से शहर में प्रतिरोध मार्च निकला. शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए स्टेशन चौक पहुंच कर प्रतिरोध सभा की. संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव प्रो उमेश कुमार ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार का मुखिया ने रेल बेच दिया. बैंक बेच दिया. कल-कारखानों को बेच दिया. एलआईसी बेच दिया. देश की तमाम सार्वजनिक सम्पत्तियों को बेचने के बाद अब नीतीश कुमार के सहयोग और समर्थन से भागलपुर पीरपैंती की कृषि योग्य उपजाऊ जमीन एक रुपए प्रति एकड़ अवैध रूप से बेचा जा रहा है. भागलपुर पीरपैंती में 1 रुपये प्रति एकड़ उपजाऊ एवं कृषि योग्य जमीन एनडीए सरकार द्वारा अडानी कम्पनी को पावर प्लांट बनाने के लिए दी गई है. किसान महासभा के जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने कहा बिहार और देश के भूमिहीन लोगों को बसने के लिए जमीन नहीं दिया जा रहा है और पूंजीपतियों को औने-पौने दाम में जमीन देना देश की सम्पत्ति बेचने के बराबर है. सभा को किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार, राम चन्द्र पासवान, लोकेश कुमार, जयन्त कुमार, सुनील कुमार, कुमारी द्रक्षा, समीम मन्सुरी, तनंजय प्रकाश, जितेन्द्र कुशवाहा, शंकर प्रसाद यादव, चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह, रामाशीष सिंह, आफताब अंसारी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

