Samastipur News: सरायरंजन : विधानसभा निर्वाचन के लिए जिला प्रशासन ने मंगलवार को एक और महत्वपूर्ण चरण सफलता के साथ पूरा कर लिया. जिले के सरायरंजन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान से संबंधित सभी आवश्यक प्रपत्र और सहायक सामग्री का वितरण मंगलवार को केदार संत रामाश्रय महाविद्यालय सरायरंजन में सुचारू रूप से संपन्न हुआ. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक पोलिंग पार्टी को आवश्यक प्रशासनिक किट, वैधानिक व गैर-वैधानिक फॉर्म, स्टेशनरी सामग्री, बैग एवं अन्य सहायक उपकरण समय पर उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि सुरक्षा कर्मियों की निगरानी में सभी मतदान सामग्री सुरक्षित रूप से पोलिंग पार्टियों को सौंपी गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

