समस्तीपुर : लोको पायलटों के शिकायतों को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के केन्द्रीय कमेटी के आह्वान पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष गुरुवार के सुबह 8 बजे से 36 घंटे का सामूहिक उपवास व धरना का कार्यक्रम किया जाएगा. उसी के सापेक्ष में समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष भी मंडल के लोको पायलट सामूहिक उपवास पर बैठेंगे. सुबह से 21 फरवरी के शाम तक सभी लोको पायलट भूखे रहकर गाड़ी परिचालन करेंगे. संयुक्त मंडल सचिव रौशन कुमार सिंह द्वारा इस कार्यक्रम की जानकारी रेल प्रशासन को दी जा चुकी है. समस्तीपुर मंडल में यह कार्यक्रम मंडल अध्यक्ष अशोक कुमार एच की अध्यक्षता में की जाएगी. मंडल के समस्त लोको पायलट अपनी मांग को लेकर 36 घंटे के सामूहिक उपवास पर रहकर गाड़ी परिचालन करेंगे.
महंगाई गत्ता 50 प्रतिशत से अधिक होने पर यात्रा भत्ता में 25 प्रतिशत वृद्धि के अनुरूप किमी भत्ता को भी 25 प्रतिशत बढ़ाया जाए ,स्पॉड में रिमूवल की सजा समाप्त की जाए,रनिंग स्टाफ से एक बार में नौ घंटे से अधिक ड्यूटी नहीं ली जाए,पुरानी पेंशन बहाल की जाए. लगातार रात्रि ड्यूटी को दो दिन तक सीमित की जाए़.डीआरएम ने किया समस्तीपुर जंक्शन का निरीक्षण
समस्तीपुर : कुंभ यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को लेकर मंगलवार की देर रात मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने समस्तीपुर जंक्शन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ट्रेन में पहुंच कर यात्रियों की दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. यात्रियों से भी पूछताछ की. वहीं अधिकारियों को यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं को पूरी तरह देखरेख करने का आदेश दिया. इसके बाद वह होल्डिंग एरिया गए जहां यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, पूछताछ सेवा, टिकट काउंटर आदि की जांच की. मौके पर सीनियर डीसीएम अनन्या स्मृति, वरिष्ठ मंडल अभियंता संजय कुमार, कमांडेंट एस जे जानी, आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है