10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : लायंस क्लब ने सूप, नारियल व वस्त्र का किया वितरण

छठ महापर्व के शुभ अवसर पर शुक्रवार को मोरदीबा स्थित राम जानकी मठ परिसर श्रद्धा, भक्ति और सेवा की भावना से सराबोर रहा.

समस्तीपुर . छठ महापर्व के शुभ अवसर पर शुक्रवार को मोरदीबा स्थित राम जानकी मठ परिसर श्रद्धा, भक्ति और सेवा की भावना से सराबोर रहा. अवसर था लॉयंस क्लब पटना सेंट्रल क्लासिक द्वारा आयोजित व्रतधारिणी महिलाओं के सम्मान समारोह का. क्लब की ओर से दर्जनों महिलाओं को सूप, नारियल, वस्त्र और पूजन सामग्री भेंट किया गया. शुभारंभ मठ के महंत शिव राम दास ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दीप प्रज्वलित कर किया. चंदना ऑटो सेंटर के प्रोपराइटर सह क्लब के सचिव कृष्ण कुमार चांदना ने कहा कि छठ पूजा भारतीय संस्कृति का अद्भुत प्रतीक है. यह पर्व हमें संयम, शुद्धता और समाजसेवा की प्रेरणा देता है. लॉयंस क्लब का उद्देश्य समाज के प्रति सेवा और संवेदना का विस्तार करना है, और आज का यह आयोजन उसी दिशा में एक छोटा प्रयास है. क्लब के सदस्य हिमांशु चांदना ने कहा कि छठ मइया की आराधना में जो ऊर्जा और सकारात्मकता होती है, वह हर घर में खुशहाली लाती है. महिलाओं की तपस्या और समर्पण से यह पर्व विशेष बन जाता है. हमें गर्व है कि हम इस पुण्य अवसर पर उनके प्रति सम्मान प्रकट कर सके. मठ के महंत श्री दास ने श्रद्धालुओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि छठ पर्व लोक-आस्था का उत्सव है, जो व्यक्ति को आत्मसंयम और प्रकृति के प्रति श्रद्धा का संदेश देता है. मौके पर जगमोहन, सेवक कृष्ण आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel