9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:मधुरापुर टांरा के दो आभूषण दुकानों से लाखों की चोरी

थाना क्षेत्र के पूसा-कल्याणपुर मुख्य मार्ग के मधुरापुर टारा चौक पर मंगलवार की देर रात एक साथ दो ज्वेलरी दुकानों में चोरी की बड़ी घटना हुई है.

Samastipur News:कल्याणपुर : थाना क्षेत्र के पूसा-कल्याणपुर मुख्य मार्ग के मधुरापुर टारा चौक पर मंगलवार की देर रात एक साथ दो ज्वेलरी दुकानों में चोरी की बड़ी घटना हुई है. इसमें चोरों ने लाखों रुपए के सोना-चांदी और दोनों दुकान से हजारों रुपए नगदी की चोरी कर ली. मामले में बुधवार की सुबह पड़ोस के लोगों ने दुकान का शटर का लाकर टूटा हुआ देखा. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों का कयास है कि चोरों ने दोनों दुकान का शटर तोड़ कर अंदर प्रवेश किया होगा. जिसके बाद दुकान के अन्दर लाकर में रखे सोना-चांदी की कीमती आभूषण की चोरी की होगी. दुकान संचालक लदौरा गांव निवासी अमित कुमार उर्फ विक्कू ने बताया कि मंगलवार की शाम दुकान बंद कर घर चला गया था. सुबह चोरी की सूचना स्थानीय लोगों ने दी. जहां से दुकान के लाकर तोड़ कर 20, ग्राम सोने की आभूषण, ढाई किलो चांदी और गल्ले से लगभग पैंतीस हजार रुपए नगद चोरी की बात बतायी है. उन्होंने सुबह दुकान खोलने पर शटर टूटा हुआ पाया. दूसरी ओर सीतामढ़ी जिले के रुन्नी सैदपुर थाना क्षेत्र के गायघट गांव के मुकेश कुमार साह के आभूषण दुकान को अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया. इसमें चोरों ने दुकान का शटर तोड़ कर लाॅकर कर में रखे सोना-चांदी एवं नगदी 35 हजार चुरा लिये. बताया गया है कि मुकेश पिछले 20 वर्षों से टांरा चौक पर दुकान चला रहे हैं. इस दुकान से भी लाखों रुपए की चोरी होने की बात कही गई है. इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली है. मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई है. दुकानदारों ने थाने में चोरी का आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel