Samastipur News: पूसा : पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बिरौली में रविवार को पूर्ववर्ती छात्र सम्मेलन आयोजित किया गया. शुभारंभ नवोदय प्रार्थना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. प्रभारी प्राचार्य राजीव शंकर झा ने विद्यालय की उपलब्धियों एवं पूर्ववर्ती छात्रों की भूमिका पर प्रकाश डाला. कहा कि पूर्ववर्ती छात्रों के साथ वर्तमान छात्र-छात्राओं को जोड़ने का हर संभव प्रयास करने की जरूरत है. इससे विद्यालय के छात्रों का ज्ञानवर्धन किया जा सकेगा. मुख्य अतिथि डॉ टीएन शर्मा ने विद्यार्थियों और पूर्व छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए प्रेरणादायी उद्बोधन किया. इस अवसर पर ऑनलाइन माध्यम से भी अनेक पूर्ववर्ती छात्र कार्यक्रम से जुड़े और अपने अनुभवों को साझा किये. विद्यार्थियों ने संगीत शिक्षिका श्वेता कुमारी के निर्देशन में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी. परीक्षा में अव्वल एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय प्रशासन ने पुरस्कृत किया. पूर्ववर्ती छात्र परिषद के अध्यक्ष प्रभात कुमार ठाकुर ने भी उद्बोधन कर छात्रों का हौसला बढ़ाया. पूर्ववर्ती छात्र डॉ राजीव कुमार ने पहले भी विद्यालय में मेडिकल कैम्प लगाकर छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण करते रहे हैं. उन्होंने इस बार भी छात्रों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए पुनः ऐसा कैम्प आयोजित करने की पहल की. डॉ राजीव का यह कदम विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. सचिव हसनैन नजारे, छात्र समन्वयक अविनाश राय एवं ट्रेजर सुजीत कुमार की सकारात्मक पहल ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया. पूर्ववर्ती छात्र विभाग के प्रभारी कला शिक्षक राजेश रंजन का समन्वयन भी सराहनीय रहा. छात्र अध्यक्ष एवं अध्यक्षा प्रवीण, चांदनी, संस्कार उपस्थिति रही. वरिष्ठ अध्यापक एसएन पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया. संचालन अर्चना कुमारी के निर्देशन में अनमोल कुमार, जूही कुमारी एवं साक्षी कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

