दलसिंहसराय . प्रखंड क्षेत्र के रामपुर जलालपुर स्थित नवनिर्मित महादेव मंदिर जिसका नामकरण शिवशक्ति धाम महादेव मंदिर किया गया. मंदिर में स्थापित मूर्तियों के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए यज्ञ व कलश यात्रा निकाली गयी. नौ दिवसीय इस यज्ञ कार्य का प्रारंभ कुंवारी कन्याओं के कलश यात्रा के साथ विधिपूर्वक किया गया. कलश यात्रा गांव के ही कुल देवी मां काली स्थान मंदिर से निकली जो नगर भ्रमण के पश्चात यज्ञ स्थल श्री राम-जानकी मंदिर में आकर समाप्त हुई. उपस्थित सुमित भूषण चौधरी पूर्व मुखिया, अशोक कुमार चौधरी, संजय कुमार चौधरी, गणेश प्रसाद चौधरी, श्रीकांत चौधरी, निशांत कुमार चौधरी, वीरेंद्र चौधरी, आयुष झा, देवन दास सहित कई ग्रामवासी कलश यात्रा का संचालन किया. काशी से आये पुरोहितों की टीम ठाकुरबाड़ी के कुलपुरोहित पंडित इन्द्रकांत झा के आचार्य पीठ अन्तर्गत यज्ञ कार्य आरंभ किया गया. नौ दिवसीय शिवपुराण कथा वाचन का कार्यक्रम भी यज्ञ स्थल पर शुरू किया गया. कथा वाचन मथुरा से पधारे कथावाचक देवी गौर प्रिया के द्वारा अपनी टीम के साथ किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है