उजियारपुर : प्रखंड के रायपुर पंचायत स्थित श्रीराम जानकी ठाकुरबाड़ी परिसर में 24 जून से नौ दिनों तक चलनेवाली श्री श्री 1008 सीताराम महायज्ञ सह श्रीमदभागवत ज्ञान महायज्ञ सोमवार को 551 कन्याओं की कलश यात्रा के साथ शुरू हो गया. कन्याओं ने उजियारपुर कन्या मध्य विद्यालय स्थित तालाब के समीप शिव मंदिर परिसर सेे यात्रा की शुरुआत कर रायपुर, अकहा आदि विभिन्न टोले का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचकर कलशों को स्थापित कर दिया. यज्ञशाला 51 विभिन्न देवी-देवताओं की आकर्षक मूर्ति बनाई गई है. जानकारी देते हुए महंथ रामशंकर दास ने कहा कि यज्ञ में वैदिक मंत्रों के साथ नौ दिनों तक हवन किया जायेगा. वहीं प्रतिदिन संध्या सात बजे से वृंदावन के देवकृष्ण शास्त्री महाराज द्वारा भागवत कथा किया जायेगा. इसका आयोजन श्रीहनुमान लाल महाराज एवं संयोजन हनुमानगढ़ी अयोध्या के श्री श्री 108 महंत रामसुन्दर दास महाराज द्वारा किया जा रहा है. यज्ञ को लेकर समूचे गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया है. लोग तन-मन से सहयोग में लगे हैं. मौके पर जिला पार्षद अरुण कुमार सिंह, कृष्णकांत चौधरी, गौरीशंकर साह, सुनील चौधरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य उमाकांत पासवान, विजय चौधरी, हरेराम साह, पवन सिंह, रघुवीर सहनी, ब्रह्मदेव सिंह, लालटुन राम आदि श्रद्धालु मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है