ताजपुर . प्रखंड के मथुरापुर हनुमान मंदिर के प्रांगण में दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ को लेकर कलश सह शोभा यात्रा निकाली गई. आचार्य डॉ. दिलीप झा, पंडित चंद्रमोहन झा, मुख्य यजमान राज कुमार शर्मा, विनोद सिंह, किशन शर्मा आदि ने नून नदी के किनारे पूरे विधि-विधान के साथ कलश की पूजा-पाठ कर 551 कुमारी कन्याओं द्वारा कलश में जल भरकर हाथी-घोड़े गाजे-बाजे, सभी नये-नये लाल पीले रंग के परिधान में सजधज कर गांव के चारों तरफ की परिक्रमा करते हुए जय श्रीराम के नारे लगाते हुए हनुमान मंदिर के प्रांगण में कलश को स्थापित किया गया. उसके बाद यज्ञ स्थल पर महामंत्र सीताराम राधेश्याम, गौरी शंकर जय हनुमान के गूंजायमान ध्वनि से दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ की शुरुआत की गई. मौके पर स्थानीय विधायक रणविजय साहू, लोजपा नेता अभय सिंह, स्थानीय मुखिया बृजनंदन राम, बैजनाथ शर्मा, उप मुखिया अतिश कुमार, राजीव कुमार उर्फ बिल्लू, जिपा रामप्रीत पासवान, सरपंच राजेश दास, अरुण कुमार, सुरेंद्र भगत, डॉ राजेश कुमार, डॉ हरेकृष्णा शर्मा, मिथिलेश कुमार, पंकज सिंह, प्रिंस सैनी, राजेश कुमार, चंदन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है