Samastipur News:रोसड़ा : विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र लागू आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में जनशक्ति जनता दल के समस्तीपुर जिलाध्यक्ष मो. मोजिबुल्ला को रोसड़ा पुलिस ने झंडा लगे वाहन के साथ गिरफ्तार किया. मोजिबुल्ला बिथान प्रखंड के जगमोहरा गांव के निवासी बताए जाते हैं. जानकारी के अनुसार रोसड़ा सिनेमा चौक के निकट पुलिस ने एक सेंट्रो कार को रोका,जिस पर पार्टी का झंडा लगा हुआ था. पूछताछ में झंडा लगाने की अनुमति से संबंधित कोई प्रमाणपत्र प्रस्तुत नहीं किया जा सका. इसके बाद पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. बाद में विधि अनुसार उन्हें बेल दे दी गई. वहीं मो. मोजिबुल्ला ने सफाई देते हुए कहा कि झंडा लगाने की अनुमति लेना भूलवश रह गया था. वे विभूतिपुर से अपने घर लौट रहे थे, किसी तरह की चुनावी गतिविधि में संलिप्त नहीं थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

