Samastipur News:रोसड़ा : हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी की प्रत्याशी इंदु गुप्ता ने बुधवार को पार्टी के चुनाव चिन्ह स्कूल बैग पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. रोसड़ा के भूमि सुधार उपसमाहर्ता कार्यालय परिसर स्थित नामांकन स्थल पहुंची. जहां निर्वाची पदाधिकारी कंचन कुमारी झा के समक्ष नामांकन प्रक्रिया पूरी की. नामांकन के बाद जब इंदु गुप्ता बाहर निकली तो समर्थकों ने फूल-मालाओं व गुलाल से उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. मौके पर सुरेंद्र गुप्ता, बुल्लू दास, संतोष गुप्ता, बिरजू शाह, मोहन सिंह, चंद्रमणि सिंह, निरंजन ठाकुर, संजय सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

