मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के इंद्रवारा पंचायत में हुए फकीरा सहनी के बेटे जगदीप सहनी के हत्या का मुख्य आरोपी राजनारायण सहनी के बेटे मुन्ना कुमार ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि लगातार पुलिस के द्वारा दबाव बनाया जा रहा था. जिसको लेकर उसने कोर्ट में सरेंडर किया है. इस तरह पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया है. बताया जाता है कि 27 मई को जगदीप सहनी की उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जब वह बाइक से अपने ट्रैक्टर चालक के लिये खाना लेकर जा रहा था. इस हत्या कांड में मुन्ना कुमार को मुख्य आरोपी बनाया गया था. कई दिनों से लगातार पुलिस दबिश बना रही थी और गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी. पुलिस की दबिश के आगे मुन्ना टूट गया और बुधवार को उसने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है