Samastipur News: समस्तीपुर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले पटना के संघीय कार्यालय में विभिन्न जिलों से आए हुए शिक्षक प्रतिनिधियों की बैठक आहूत की गई थी. जिसमें समस्तीपुर के संघीय जिला अध्यक्ष रामचंद्र राय के प्रदेश अध्यक्ष के लिए नाम के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से मोहर लगाई गई. समस्तीपुर जिले से प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने के कारण समस्तीपुर जिले के सभी शिक्षकों में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई और लगातार शिक्षकों एवं शिक्षक प्रतिनिधियों के द्वारा उनके आवास पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है. बताते चलें कि राज्य के प्रदेश सचिव सह समस्तीपुर के जिला महासचिव कुमार गौरव एवं वरीय जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार आर्य की उपस्थिति में यह प्रस्ताव लाया गया. जिसे विभिन्न जिलों से आए हुए सभी शिक्षक प्रतिनिधियों के द्वारा अपनी स्वीकृति एवं सहमति प्रदान की गई. राज्य के कार्यालय प्रभारी के रूप में राज्य के मीडिया प्रभारी मो. मुस्तफा आजाद को अतिरिक्त जवाबदेही तय की गई. श्री राय ने कहा कि चाहे वह किसी भी कोटि के शिक्षक हों, सभी कोटि के शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए संघ सड़क से सदन तक और माननीय न्यायालय तक उनको न्याय दिलाने तक संघर्ष जारी रहेगा. मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजा राम महतो, सुमन कुमारी, संयुक्त सचिव अभय आजाद, संजय पासवान, मीडिया प्रभारी कुमार अनुज, रिजवाना खातून एवं शंभू कुमार सुमन आदि विभिन्न शिक्षक प्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

