Samastipur : समस्तीपुर . मुसरीघरारी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार रात एनएच 28 पर घेराबंदी बनाकर अवैध हथियार और कारतूस के साथ कार सवार एक शातिर को गिरफ्तार किया. जबकि, कार सवार दो अन्य व्यक्ति फायरिंग करते हुए अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला. पकड़े गए आरोपित की पहचान अररिया जिला के फारबिसगंज थाना के हॉस्पीटल रोड वार्ड 6 निवासी जितेंद्र पाण्डेय के पुत्र रवि कुमार उर्फ गोलू के रुप में बताई गई है. उक्त आराेपित के पास से पुलिस ने 1 कार, 1 पिस्टल, 1 मैगजीन, 5 कारतूस, 1 मोबाइल, 2 आटोमेटिक कटर मशीन, 1 स्कैनर का वायर, 2 अलग अलग वाहन की चाभी, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 डेविड कार, 1 स्क्रू ड्राइवर और रिंच बरामद किया. गुरुवार को मुसरीघरारी थाना में प्रेस वार्ता कर एएसपी संजय पाण्डेय ने मामले का पर्दाफास किया. बताया कि बुधवार रात पुलिस को गुप्त सूचना मिली की क्रेटा कार से तीन बदमाश ताजपुर से मुसरीघरारी की ओर आ रहे हैं. मुसरीघरारी बस स्टैंड के समीप पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन जांच प्रांरभ कर दिया. इस क्रम में पुलिस ने ताजपुर की एक ओर आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया. तभी दूर से ही कार के पीछे सीट पर बैठे दो व्यक्ति अंधेरे में फायरिंग करते हुए भाग निकले. वहीं पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया. जांच क्रम में पुलिस काे उक्त वाहन से हथियार व कारतूस भी बरामद किया. एएसपी ने बताया कि वाहन पर हथियार के साथ गिरफ्तार आरोपित रवि कुमार उर्फ गोलू अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो अलग अलग राज्यों में घूम घूम कर वाहन चोरी और वाहन लूट की वारदात करता है और उस वाहन को बिहार लाकर अच्छे दाम में बेच देता है. पुलिस द्वारा पूछताछ में उक्त आरोपित ने पूर्व के कई घटनाओं का राज खोला. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित रवि कुमार उर्फ गोलू के विरुद्ध पश्चिम बंगाल के करणदिग्धी, सीलीगुड़ी, कालीचक, अररिया जिला के नरपतगंज, सलहा, सहरसा, बेगूसराय, फुलवरिया, बरौनी, लखीसराय जिला के सुरजगढ, पटना के सलीमपुर, खगड़िया के चित्रगुप्त नगर में अलग अलग मामलों में वांछित है. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आराेपित के पूर्व आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. उक्त आरोपित की निशानदेही पर गिरोह में शामिल अन्य आरोपितों को चिन्हित कर किया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी, दारोगा सिकेंद्र कुमार, रिंकू कुमार, सिपाही कारे दास, नवलेश कुमार, प्रमोद लालदेव, बुद्धिनाथ कुमार, बबलू पासवान सहित सशस्त्र बल मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है