Samastipur News:दलसिंहसराय : नगर परिषद कार्यालय सभागार में निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ किशन कुमार की अध्यक्षता में उजियारपुर विधान सभा क्षेत्र के सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें विधानसभा निर्वाचन के परिप्रेक्ष्य में सेक्टर पदाधिकारियों को उनके दायित्वों से अवगत कराया गया. मतदान केन्द्र क्षेत्रों का कम्यूनिकेशन प्लान, मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता, भेद्यता मानचित्र से संबंधित प्रतिवेदन, रूट चार्ट व नजरी नक्शा आदि प्रतिवेदन तैयार कर दो दिनों के अन्दर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. इन कार्यों के लिए अपने-अपने मतदान केन्द्र क्षेत्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने का आदेश दिया गया है. अवर निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदान के पूर्व, मतदान के दिन एवं मतदान के पश्चात के क्रियाकलापों से सेक्टर पदाधिकारियों को अवगत कराया. बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी रविरंजन कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी-सह- बीडीओ राजीव कुमार, सीओ नेहा कुमारी, नवीन कुमार, अविनाश कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

