मोहिउद्दीननगर . सीएचसी के सभागार में शुक्रवार को आशा कार्यकर्ताओं की सरकार प्रायोजित स्वास्थ्य संबंधी लाभकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए को बैठक हुई. अध्यक्षता बीसीएम सुमन ने की. इस दौरान यूनिसेफ के बीएमसी अजय कुमार सिंह ने आशा कार्यकर्ताओं को बच्चों व गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार करने, विवरणी रजिस्टर को संधारित करने व परिवार नियोजन को लेकर अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाने, एमआर 1 व एमआर 2 के तहत नियमित टीकाकरण के संदर्भ में विशेष चौकसी ब एवं सजगता बरतने का निर्देश दिया. बताया गया कि विवरणी अधूरी रहने की स्थिति में इसका ऑनलाइन आरसीएच पोर्टल पर इंट्री नहीं हो पाती है. जिसके कारण लाभार्थी कई लाभों से वंचित रह जाते हैं. इस दौरान आशा कार्यकर्ता को आरसीएच पोर्टल अपडेटेशन का प्रशिक्षण भी दिया गया. साथ ही सभी की क्षमतावर्धन की समीक्षा की गई. इस दौरान आधे दर्जन आशा कार्यकर्ताओं को कार्य में शिथिलता बरतने पर सख्त चेतावनी दी गई. इस मौके पर चंदा कुमारी, चांदनी कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रियदर्शनी कुमारी, उर्मिला देवी, महा कुमारी, संजू कुमारी, इंदु कुमारी, इंदु देवी, शोभा देवी, रूबी कुमारी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

