Samastipur News:शाहपुर पटोरी : एएनडी कॉलेज के सभागार में स्नातकोत्तर समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र एवं बीएड सत्र 2025-27 के नव नामांकित छात्र-छात्राओं का दीक्षारंभ समारोह आयोजित किया गया. प्राचार्य डॉ अजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन डॉ अमरजीत राम ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो डॉ पार्वती कुमारी एवं विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रो बिंदेश्वर दास, प्रो अशोक पांडेय सहित कई गणमान्य लोगों द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया गया. प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय में जल्द ही एमएससी सहित अन्य विज्ञान संकायों की पढ़ाई प्रारंभ कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इग्नू अध्ययन केंद्र की स्थापना के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. बीएड छात्रों द्वारा ‘पिता का त्याग एवं प्रेम’ पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई. छात्राओं द्वारा झिझिया नृत्य की प्रस्तुति दी गई. बिहार में शराबबंदी और जहरीली शराब पर आधारित नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई. मौके पर डॉ फतेहुल्लाह कादरी, डॉ राहुल कुमार पासवान, डॉ अपराजिता, राजीव मिश्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

