पूसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कक्ष में पीएम आवास ग्रामीण योजना के अंतर्गत समीक्षात्मक बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए डीआरडीए निदेशक आशुतोष कुमार ने सभी आवास सहायकों से चेतावनी भरे लहजे में बता दिया कि लाभुक परिवारों से शिकायत मिलने की स्थिति में सभी आवास सहायक बर्खास्तगी के लिए तैयार रहें. पीएम आवास योजना की बैठक के दौरान निदेशक श्री कुमार ने मौजूद कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो छुटे हुए योग्य परिवार है उसे जोड़ने का कार्य शीघ्रता के साथ करें. वैसे सभी परिवारों को शामिल करना है, जो विभाग के माध्यम से 11 बंचन बिंदुओं के तहत नहीं आते, उन्हें शामिल करने का निर्देश दिया. प्रखंड स्तर पर आवास सहायक, पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक के माध्यम से उक्त कार्यों का निष्पादन कराया जा रहा है. यदि इसमें किसी भी परिवार को अनावश्यक परेशानी होती है, तो उप विकास आयुक्त एवं संबंधित बीडीओ से संपर्क स्थापित कर शिकायत दर्ज कराकर ऑनस्पॉट निराकरण ले सकते हैं. बिहार सरकार के माध्यम से दूरभाष नंबर भी जारी कर शिकायत करने का आग्रह किया गया है. समीक्षा के दौरान नहीं किये कार्यों से संबंधित कर्मी जिसमें छह आवास सहायक एवं एक पीआरएस पर कार्रवाई करते हुए बर्खास्त भी कर दिया गया है. बैठक में बीडीओ रवीश कुमार रवि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है