Samastipur News: मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के ररियाही पंचायत के कुमैया गांव में भूमि विवाद का मामला सामने आया है. जय नारायण राय के बेटे मुनेश्वर राय के पक्के मकान को तोड़ कर सामान की लूटपाट की गई. पीड़ित मुनेश्वर राय ने हलई थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने राम प्रवेश राय, सुबोध राय, पुचका राय, निरहुआ राय और पूजा देवी को आरोपी बताया है. बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर को जेसीबी से टूटे मकान का मलबा हटाया जा रहा था. इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एएसआई अनिल कुमार ने काम रुकवा दिया. उन्होंने कहा कि आवश्यक कागजातों की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि शिकायत मिल गई है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

