समस्तीपुर : होली में यात्रियों की भीड़ को देखकर रेलवे में होली स्पेशल ट्रेन की घोषणा शुरू कर दी है. समस्तीपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच दो फेरे में होली स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी. 010 43 संख्या के साप्ताहिक रूप से 11 और 18 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी. 12.15 में लोक मान्य तिलक टर्मिनल से रवाना होगी. यह समस्तीपुर रात में 9.50 में पहुंचेगी. जबकि 01044 संख्या के साथ 12 व 19 मार्च को समस्तीपुर से यह ट्रेन रवाना होगी. समस्तीपुर से ट्रेन 11:20 में ट्रेन रवाना होगी. जो मुजफ्फरपुर सहित विभिन्न स्टेशनों से होते हुए 11 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी. इस ट्रेन में ऐसी के 15 बोगी दी गई है. जबकि इसी तरह 05577 सहरसा आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल ट्रेन दो से लेकर 31 मार्च तक 22 फेरे में चलेगी. हर गुरुवार व शनिवार को छोड़ कर ट्रेन रवाना होगी. जबकि 05578 ट्रेन संख्या के साथ आनंद विहार टर्मिनल सहरसा एक्सप्रेस 22 फेर में शनिवार व सोमवार छोड़ कर चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है