Samastipur News:समस्तीपुर : वीमेंस काॅलेज में शनिवार को हिन्दी दिवस की पूर्व संध्या पर प्रधानाचार्या प्रो सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता व डॉ कुमारी अनु के संयोजन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ हुई. हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी अनु ने कहा कि संपूर्ण भाषा में हिंदी की व्यापकता पर्याप्त है. प्रधानाचार्या प्रो. सुनीता सिन्हा ने कहा कि एकता की जान है हिंदी, भारत की शान है हिंदी. डॉ सुरेश शाह ने बताया कि हिंदी जनमानस की भाषा है. डॉ मृत्युंजय ठाकुर ने भाषा की विशेषता समझाते हुए भाषाओं की समानता पर जोर दिया. डॉ रंजन कुमार ने अतीत के परिप्रेक्ष्य में और वर्तमान समय में हिंदी भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला. डॉ संगीता कुमारी ने हिंदी के महत्व पर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया. मंच का संचालन दिव्या गुप्ता और खुशबू ने किया. संगीत विभाग की रुचि कुमारी ने नृत्य प्रस्तुत किया. हिंदी विभाग की शबनम कविता सुनाई. ब्यूटी कुमारी भाषण और किरण कुमारी ने गीत प्रस्तुत किया. साक्षी कुमारी, खुशबू कुमारी, ब्यूटी कुमारी, मनौती कुमारी, स्नेहा कुमारी, अनिता कुमारी, किरण कुमारी, साक्षी सुमन, सपना कुमारी, प्रिया कुमारी ने नाटक की प्रस्तुति दी. छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. डॉ नेहा जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर डॉ सुरेश साह, डॉ मृत्युंजय ठाकुर, डॉ नेहा जायसवाल, डॉ कविता वर्मा, डॉ पूनम कुमारी, डॉ सोनम कुमारी, डॉ शबनम कुमारी, डॉ शहनाज आरा, डॉ संगीता कुमारी, डॉ आभा कुमारी, डॉ चंचल कुमारी, डॉ पिंकी कुमारी, डॉ स्वाति कुमारी, डॉ चंदन कुमार सिन्हा, डॉ स्वीटी दर्शन, डॉ सुमन कुमारी सहित सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों तथा छात्राओं ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

