Samastipur News:हसनपुर : हसनपुर निवासी व्यवसायी जटाशंकर सिंह व गृहिणी लीला देवी के पुत्र प्रियांशु कुमार का यूडीसी में सिविल कोर्ट हाजीपुर वैशाली में चयन हुआ है. उसने दसवीं की परीक्षा पीसी हाई स्कूल पटसा से पास की थी. पीसी हाई स्कूल पटसा के निदेशक अमित किशोर राय ने प्रियांशु की इस सफलता पर बधाई देते हुए बताया कि वह बचपन से ही मेधावी है. प्रथम प्रयास में ही सफलता पाकर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है. उनके पिता ने पुत्र की सफलता पर प्रसन्नता जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

