मोरवा . विधानसभा चुनाव को लेकर हलई थाना पुलिस के द्वारा व्यापक कदम उठाये गये हैं. वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है. वहीं सीमा पर चेक पोस्ट बनाकर हर आने जाने वाली गाड़ियों की जांच की जा रही है. आर्म्स और नकदी पर पुलिस की पैनी नजर है. सुरक्षा की बाबत 325 लोगों पर 107 की कार्रवाई की गई है. वहीं चार लोगों पर सीसीए लगाया गया है. थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के द्वारा बताया गया कि विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसको लेकर पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. लगातार वाहनों की जांच कर शराब के धंधेबाजों पर नजर रखी जा रही है. लाइसेंसी हथियारों का वेरिफिकेशन किया गया है. सभी अतिसंवेदनशील बूथों पर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेते हुए पुलिस के द्वारा लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में वोटिंग करने की अपील की जा रही है. अर्ध सैनिक बलों के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है. ताकि विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो. थाना क्षेत्र के डीहिया पुल, फोरलेन सड़क, पंसलवा चौक, वरुणा पुल आदि पर पुलिस के द्वारा नियमित जांच अभियान चलाया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

