Samastipur News:कल्याणपुर : प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई. इसमें चार लोग घायल हो गये. परिजनों ने इलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया. घायलों की पहचान कल्याणपुर थाना क्षेत्र के लदौरा व चकमहेसी थाना क्षेत्र के लदौरा गांव के उत्तम चौधरी के पुत्र विक्की कुमार व विक्की कुमार की पत्नी प्रतिमा कुमारी व चकमेहसी थाना क्षेत्र के जदू पारण गांव के राहुल राम की पत्नी रानी देवी व सुंदेश्वर राम की पत्नी रीता देवी के रूप में हुई है. डॉ मो. हैदर ने बताया कि एक की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

