Samastipur News: पूसा : प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय कन्या विष्णुपुर बथुआ में बुधवार को चेतना सत्र में भारत के महान वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई गई. इस अवसर पर एचएम बिन्देश्वर साह ने उनके तस्वीर पर माल्यार्पण किया. शिक्षक साधना कुमारी, चन्द्रशेखर कुमार, कल्पना कुमारी, संतोष कुमार, शालिनी, आरती, नीलम कुमारी, सोनी कुमारी, कोमल रानी, कुणाल कुमार, अब्दुल कादिर, अवधेश कुमार, शेखर कुमार आदि ने पुष्प अर्पित किये. अपराह्न में वर्ग 06-08 तक के छात्रों के बीच छात्र और अनुशासन विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गयी. बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र लक्ष्य, निपुण, आयूष, नंदिनी, आलोक, शिवम को औजार बाक्स देकर प्रोत्साहित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

