Samastipur News: हसनपुर : विधानसभा चुनाव की सफलता को लेकर थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद के नेतृत्व में थानाकर्मियों व अर्द्ध सैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि एरिया डोमिनेशन के साथ-साथ अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी की गई. फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों को भयमुक्त माहौल में मतदान की प्रक्रिया में भाग लेने की अपील की गयी है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न में सहयोग की अपील की. उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर प्रशासन चौकस है. संदिग्ध लोगों को चिन्हित कर उस पर नजर रखी जा रही है. मौके पर थानाध्यक्ष अकमल खुर्शीद, अनि सिकंदर कुमार, योगेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

