Samastipur News:दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के केवटा के कागपुर टोला वार्ड 15 में दीपावली की देर शाम पटाखा फोड़ने के दौरान एक झोपड़ी में आग लग गई. इसमें कागपुर टोला वार्ड 15 निवासी गणेशी दास का फूस-टाटी का घर जल गया. हजारों का नुकसान हो गया. पीड़ित ने बताया कि वह घर के बाहर काम कर रहे थे. तभी पटाखे की एक चिनगारी उड़ता हुआ आया. घर पर गिर गया. जब तक कुछ समझ पाते पूरा घर धू-धूकर जलने लगा. फायर बिग्रेड को सूचना दी गई. टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

