Samastipur News:मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के मरीचा पंचायत के बनडीह असली में आग लगी की घटना हुई. आग इकरी के खेत में लगी जिसके कारण काफी नुकसान पहुंचा. तेज पछुआ हवा के कारण आग की तेज लपटे उठने लगी. जिसके कारण लोगो में अफरातफरी मच गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि रविवार की दोपहर नदी के किनारे एक घर के बगल से आग की लपेट उठने लगी. लोगों ने तत्काल इस पर ध्यान नहीं दिया लेकिन जब आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग तेजी से फैलने लगा तो लोगों में अफरातफरी मच गयी. बड़े पैमाने पर लोग आग बुझाने पहुंचे. लेकिन तेज हवा के कारण आग बुझाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. इसी बीच आग फैलते- फैलते कब्रिस्तान तक पहुंच गया. स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल की गाड़ी पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा तब तक आग पर काबू पा लिया गया था. गनीमत रही की जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. इकरी की खेत को व्यापक क्षति पहुंची है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

