9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जितवारपुर गोलीकांड में प्राथमिकी दर्ज, महिला समेत दो गिरफ्तार

सेवानिवृत रेलकर्मी की हत्या और मृतक पुत्र व एक रिश्तेदार को गोली से जख्मी करने वाले आरोपित विकास राय उर्फ जिला राय की मां किरण देवी और फूफा रामप्रीत राय को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ वार्ड 17 में बीते 8 जून को हुए भूमि विवाद में पूर्व पंचायत प्रतिनिधि और पंचों के समक्ष सरेआम फायरिंग कर बुजुर्ग सेवानिवृत रेलकर्मी की हत्या और मृतक पुत्र व एक रिश्तेदार को गोली से जख्मी करने वाले आरोपित विकास राय उर्फ जिला राय की मां किरण देवी और फूफा रामप्रीत राय को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सोमवार को न्यायिक हिरासत में दोनों को जेल भेज दिया. वहीं घटना के मुख्य आरोपित विकास राय उर्फ जिला राय समेत अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है. थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि आरोपित विकास राय उर्फ जिला राय की मां किरण देवी मृतक सेवानिवृत रेलकर्मी के पड़ोसी है. वहीं आरोपित रामप्रीत राय विकास का फूफा है. वह जितवारपुर निजामत वार्ड 19 के निवासी है. पकडे गये दोनों आरोपित घटना के प्राथमिकी अभियुक्त हैं. घटना में संलिप्त अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. छापेमारी दल में डीआइयू शाखा प्रभारी अजीत कुमार, दारोगा राकेश कुमार, दीपक कुमार, हवलदार चंदेश्वर कुमार, सिपाही आजाद कुमार, अरविंद कुमार, उषा कुमारी समेत सशस्त्र बल शामिल हैं.

मृतक की पुत्रवधु ने दर्ज कराई प्राथमिकी, 13 नामजद

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ वार्ड 17 में बीते 8 जून को भूमि विवाद में हुए फायरिंग व हत्या मामले में जितवारपुर चौथ निवासी मृतक 70 वर्षीय सेवानिवृत रेलकर्मी देवनारायण राय की पुत्र वधु शत्रुघ्न राय की पत्नी प्रिया कुमारी ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें पड़ोस के रहने वाले 13 लोगोंं को नामजद किया है. एएसी संजय पाण्डेय ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. घटना में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के निर्देश पर एएआइटी गठित की गई है. जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया जायेगा.

फुआ के नाम की जमीन पर बढ़ा विवाद

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर निजामत गांव में बीते आठ जून को भूमि विवाद में हुए फायरिंग और हत्या के पीछे दो पक्षों में अपने अपने हिस्से की जमीन के सीमांकन का विवाद था. दर्ज प्राथमिकी में मृतक देवनारायण राय की पुत्र वधु प्रिया कुमारी ने बताया कि उसके आवासीय परिसर में सटे जितवारपुर निजामत वार्ड 19 निवासी रामप्रीत राय की पत्नी उषा देवी के हिस्से की जमीन है. जिसपर सीमांकन का विवाद था. वह पड़ोस में रहने वाले शत्रुध्न राय और सतेन्द्र राय की बहन बहनोई हैं. शत्रुघ्न राय के पुत्र विकास उर्फ जिला राय अपनी फुआ की जमीन पर सीमाकंन का विवाद बढाकर अपनी दबंगई दिखा रहा था. बीते आठ जून को घटना से एक दिन पूर्व ही स्थानीय पूर्व प्रतिनिधि और पंचों ने दोनों पक्ष में सुलह समझौता करा दिया. दोनों पक्ष को अपने अपने हिस्से की जमीन पर सीमांकन करा दिया और सीमा रेखा पर जमीन के अंदर सिलाब भी लगवा दिया था. ताकि दोनों पक्ष में फिर विवाद न हो. पंचों की राय पर दोनों पक्षों में सहमति भी बन गई. लेकिन, दूसरे दिन जब उसके ससुर देवनारायण राय अपने हिस्से की जमीन पर मजदूरों से चारहदिवारी का काम कराना शुरु किया, इस दौरान पडोस के शत्रुध्न राय, उसके पुत्र जिला राय उर्फ विकास राय, सतेन्द्र राय, रामप्रीत और परिवार के एक दर्जनों लोग वहां आकर काम में व्यवधान उत्पन्न करने लगे और गाली गलौज करना शुरु कर दिया. शोर-शराबे की आवाज सुनकर देवनारायण राय, उनके पुत्र शत्रुध्न राय, रिश्तेदार मुलायम सिंह यादव और सुंदर कुमार वहां पहुंचे. सभी आरोपितों ने लाठी-डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. पूर्व पंचायत प्रतिनिधि चंदन कुमार और मामले को शांत करने का प्रयास कर रहे थे. इस क्रम में आरोपित विकास उर्फ जिला राय कमर से पिस्टल निकालकर तोबरतोड़ फायरिंग करने लगा. इसमें देवनंदन राय, शत्रुध्न राय और मुलायम सिंह यादव जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को अस्पताल ले जाने क्रम में देवनारायण राय की मौत हो गइ. वहीं शत्रुध्न राय और मुलायम सिंह यादव गंभीर रुप से जख्मी हैं, अस्पताल में जख्मियों का उपचार कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel