Samastipur News:विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के भुसवर शाहपुर गाछी टोल तीनबटिया के निकट हथियारबंद अपराधियों ने फाइनेंस कर्मी को गोली मार कर 50 हजार रुपये नकद लूट लिये. घटना की सूचना पर जुटे ग्रामीण एवं स्थानीय मुखिया रंजीत कुमार महतो ने जख्मी फाइनेंसकर्मी को विभूतिपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक केशव आनंद ने उसे प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. जख्मी फाइनेंस कर्मी की पहचान समस्तीपुर जिले के कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के रामकृष्णापुर गंज निवासी स्व. पवन कुमार साह के 32 वर्षीय पुत्र दिगंबर कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में जख्मी फाइनेंसकर्मी दिगंबर कुमार ने बताया कि एक महीने पहले गुंजन कुमार नामक युवक से बकझक हुई थी. देख लेने की धमकी दी गयी थी. वह आरोहण फाइनेंस सर्विस लिमिटेड माइक्रोफाइनेंस कंपनी में दलसिंहसराय शाखा में कार्यरत है. शुक्रवार को वह बसौना से कलेक्शन करके आ रहा था. घटनास्थल के समीप शौच के लिए रुका था. इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने तेजी से क्रॉस किया. इसके बाद वापस आया. गालीगलौज की. इस पर वह बाइक छोड़ कर भागने लगा. तभी अपराधियों ने उसके उपर गोली चला दी जो उसकी बाएं बांह में लगी. गोली लगने के बाद वह रुक गया तो अपराधियों ने उसके पॉकेट चेक कर उसमें रखे 50000 रुपये लेकर भाग गये. इस संबंध में पूछे जाने पर एसडीपीओ रोसड़ा संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि युवक को गोली लगी है. वह समूह में लोन बांटने का काम करता है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी को खंगाला है. फुटेज के आधार पर एक की पहचान कर ली गई है. पुलिस को पीड़ित के आवेदन की प्रतीक्षा है. चिन्हित अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

