मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के लड़ुआ पंचायत के पंचभिंडा में कुदाल से बाप-बेटे पर हमले किये जाने का मामला सामना आया है. इस घटना में बाप-बेटा बुरी तरह जख्मी हो गया. उसकी पहचान अभिमन्यु प्रसाद सिंह और उसके पिता भुनेश्वर प्रसाद सिंह के रूप में हुई है. घटना के बारे में थानाध्यक्ष शैलेश कुमार के द्वारा बताया गया कि नल-जल के पाइप को लेकर विवाद हुआ. बाप-बेटे की बुरी तरह पिटाई कर दी गई. सर पर कई टांके लगे तो वृद्ध के हाथ में टांके लगाये गये हैं. इस बाबत चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन सोपा गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर कार्रवाई करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

