वारिसनगर . प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन के सभागार में रविवार को शारदीय खरीफ महाभियान 2025 अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण सह उपादान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष सुजीत कुमार, प्रखंड भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष सुधीर कुमार पोद्दार व प्रगतिशील कृषक पुष्पेंदू कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता पूर्व आत्मा अध्यक्ष सुजीत कुमार ने की. संचालन नोडल कृषि पदाधिकारी मुकेश कुमार देव ने किया. श्री देव ने प्रखंड को प्राप्त ढैंचा बीज 51 क्विंटल, संकर प्रभेद धान, संकर मक्का, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार धान बीज प्रति राजस्व ग्राम दो कृषकों के बीच 90 प्रतिशत अनुदान पर दिये जाने की जानकारी दी. इसके अतिरिक्त अनुदानित धान बीज, दलहन बीज आदि योजनाओं की जानकारी दी. कृषक पुष्पेन्दु सिंह ने कृषि विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए लेवलर मशीन का उपयोग, ड्रोन से दवा छिड़काव पर अनुदान एवं कृषि कर्मी को पंचायत में प्रचार-प्रसार के साथ-साथ उद्यान की जानकारी किसानों तक उपलब्ध कराने की मांग की. जिला से आये प्रशिक्षक शशिभूषण कुमार ने मिट्टी जांच से लेकर बीज उपचार के साथ ही खरीफ फसल मक्का की बोआई से लेकर भंडारण तक कि तकनीक बताई. बताया कि स्वाइन हेल्थ कार्ड किसानों को बना लेना चाहिये. इसमें उनके खेतों में पूर्व से पाये जाने वाली उर्वरक की मात्रा व ऊपर से दी जाने वाली उर्वरक की मात्रा की जानकारी दी जाती है. इन्होंने खर-पतवार से खेतों की सुरक्षा की जानकारी दी. बिहार कृषि एप्प के नोडल पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने कृषकों को अपने एंड्रॉयड मोबाइल में प्ले स्टोर से बिहार कृषि एप्प डाउनलोड कर किसान पंजीयन से रजिस्ट्रेशन करने को कहा. प्रखंड उद्यान पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आम, लीची, केला, अंजीर एवं नारियल के पौधों के वितरण के बारे में जानकारी दी. भाजपा अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य सुधीर कुमार पोद्दार ने कृषकों को कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने व कृषि कर्मियों को पंचायतों में जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देते रहने की बातें कही. अंत में धन्यवाद ज्ञापन वरीय कृषि समन्वयक मनोज कुमार दत्ता ने किया. इससे पूर्व जिला से आये पदाधिकारियों का स्वागत प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा आदित्य कुमार ने आगंतुकों को पुष्प पौध देकर की. मौके पर कृषि समन्वयक प्रभात कुमार देव, रंजन कुमार देव, वासुकी प्रसाद देव, एटीएम मनोज कुमार गुप्ता, किसान सलाहकार शम्स कमर अंसारी, महेश भगत, मनोज कुमार, सरोज कुमार, साकेत बिहारी ठाकुर, आमोद कुमार ठाकुर, संजय कुमार सिंह, डाटा ऑपरेटर आशुतोष कुमार, कृषक राम प्रसाद शर्मा, नीमा देवी, मनीषा कुमारी, राज कुमार सिंह बमबम, अनिल कुमार ठाकुर, सुधीर कुमार सिंह, शम्भू शरण ठाकुर, अजित कुमार सिंह आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है