33.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलवायु परिवर्तन से लेकर सोलर सिस्टम तक की लगी प्रदर्शनी

बीआरसी में प्रखंड स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी हुई. अध्यक्षता बीइओ मनोज कुमार मिश्र ने की. संचालन लेखापाल योगेश कुमार श्रीवास्तव ने किया.

विभूतिपर : बीआरसी में प्रखंड स्तरीय टीएलएम प्रदर्शनी हुई. अध्यक्षता बीइओ मनोज कुमार मिश्र ने की. संचालन लेखापाल योगेश कुमार श्रीवास्तव ने किया. मुख्य अतिथि बीडीओ चंद्रमोहन पासवान ने स्टॉल का निरीक्षण करते हुए कहा कि प्रयास सराहनीय है. लेकिन प्रदर्शनी के संदेश को विद्यालय तक पहुंचाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है. ताकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा छात्रों को मिल सके. प्रदर्शनी में जलवायु परिवर्तन से लेकर सोलर सिस्टम तक को फोकस किया गया था. विभिन्न विद्यालयों से आये शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा निर्मित हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, पर्यावरण आदि विषयों से संबंधित आकर्षक शिक्षण अधिगम सामग्रियों से मेला सुसज्जित रहा. निर्णायक दल द्वारा प्रदर्श का मूल्यांकन किया गया. हिन्दी से अभय कुमार सिंह और नीरज कुमार राम को द्वितीय, अंग्रेजी से रंजना कुमारी को प्रथम और शुभम कुमार को द्वितीय, गणित में रोहित कुमार झा को प्रथम व अनुपम कुमारी को द्वितीय, पर्यावरण विज्ञान एवं समाज में कुमारी ज्योति को प्रथम स्थान और भूपेंद्र सजावट को द्वितीय स्थान मिला. बीआरसी द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. माध्यमिक विद्यालय से संजीव कुमार और सुधीर कुमार को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर रामप्रमोद राय, रविन्द्र कुमार सिंह, राजाराम महतो, रत्नेश कुमार, सुधीर रजक, मो. शमशेर आलम, सुशील कुमार सिंह, सरोज प्रभाकर, सुशील कुमार, प्रशांत कुमार, बैद्यनाथ प्रसाद महतो, प्रमोद कुमार प्रसाद, मुकेश कुमार राम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें