Samastipur News:समस्तीपुर : 11वीं के छात्र-छात्राओं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 15 दिसंबर से होगी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षा को लेकर निर्देश जारी कर दिया है. 11वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अर्द्धवार्षिक तथा कक्षा 9वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए त्रैमासिक परीक्षा होगी. 11वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा 15 से 22 दिसंबर और 9वीं की त्रैमासिक परीक्षा 18 से 20 दिसंबर तक होगी. इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए गोपनीय एजेंसी द्वारा 12 दिसंबर तक प्रश्नपत्र जिलों को भेज दिया जायेगा. प्रश्नपत्र सुरक्षित रखने की व्यवस्था डीईओ करवायेंगे. प्रश्नपत्र वितरण के लिए केन्द्रों का चयन कर लिया गया है. केन्द्र के नामों की घोषणा प्रश्नपत्र वितरण की तिथि के साथ की जायेगी. प्रश्नपत्र विद्यालयों के प्रधान को ही दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

