15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिशन दक्ष के प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका में मिली गड़बड़ी

जिले के विभिन्न विद्यालयों में मंगलवार को आयोजित मिशन दक्ष के लिए चिह्नित वर्ग 5 एवं 6 के बच्चों के मूल्यांकन के लिए तैयार किये प्रश्न के प्रश्न संख्या 11 में कैलेंडर आधारित प्रश्न दिया गया था. बच्चों में कैलेंडर की समझ के मूल्यांकन की दृष्टि से इस प्रश्न में फरवरी 2024 का कैलेंडर दिया गया था.

समस्तीपुर : जिले के विभिन्न विद्यालयों में मंगलवार को आयोजित मिशन दक्ष के लिए चिह्नित वर्ग 5 एवं 6 के बच्चों के मूल्यांकन के लिए तैयार किये प्रश्न के प्रश्न संख्या 11 में कैलेंडर आधारित प्रश्न दिया गया था. बच्चों में कैलेंडर की समझ के मूल्यांकन की दृष्टि से इस प्रश्न में फरवरी 2024 का कैलेंडर दिया गया था. लेकिन, प्रश्न देखकर न केवल बच्चे बल्कि शिक्षक भी हैरान दिखे. ताज्जुब की बात यह है कि इस कैलेंडर में एक भी मंगलवार नहीं दर्शाया गया. कुछ लोगों ने शिक्षा विभाग पर चुटकी लेते हुए कहा कि अब छुट्टी कम करने के साथ साथ सप्ताह के दिन भी काटे जाने लगे हैं. मगर गौर करने वाली बात यह है कि बच्चों की दक्षता जांच के लिए प्रश्नपत्र तैयार करने वाला तंत्र यदि खुद इस प्रकार अदक्ष हो तो इस पर अंगुली उठना लाजिमी है. एक ओर एक मिनट के विलंब के लिए शिक्षकों के सात दिन के वेतन काटे जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऊपर बैठा तंत्र इस प्रकार की लापरवाही बरत रहा है. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) के प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष कुमार रजनीश ने कहा कि शिक्षा विभाग के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मिशन दक्ष के मूल्यांकन के लिए बच्चों को दिए प्रश्नपत्र में इतनी बड़ी त्रुटि सामने आयी है. वर्ग 5 और वर्ग 6 के प्रश्न पत्र में फरवरी माह के कैलेंडर से मंगलवार दिन को हटना शिक्षा विभाग की कार्य संस्कृति को दर्शाता है. कक्षा 5 व 6 के प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका के पेज नंबर 6 पर खंड -ख (गणित) के प्रश्न संख्या 11 में मंगलवार अंकित नहीं होने पर बच्चों के बीच ऊहापोह की स्थिति बन गई. बच्चे मंगलवार वाला काॅलम कैलेंडर में खोजते दिखे. वहीं, अभिभावकों ने इस त्रुटि को हास्यास्पद बताया. प्रश्नपत्र सेट करनेवाली टीम पर सवाल उठ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें