14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:बिथान बाजार में अतिक्रमणकारी निगल गये 10 फुट सड़क

एक समय चौड़ी और सुगम मानी जाने वाली बिथान बाजार की मुख्य सड़कें आज अतिक्रमण की वजह से लगातार संकुचित होती जा रही है.

Samastipur News:बिथान : एक समय चौड़ी और सुगम मानी जाने वाली बिथान बाजार की मुख्य सड़कें आज अतिक्रमण की वजह से लगातार संकुचित होती जा रही है. बाजार के कई हिस्सों में 20-22 फुट की सड़क घटकर महज 12 फुट रह गई है. जिससे रोजमर्रा का यातायात अस्त-व्यस्त हो गया है. बड़े वाहनों के प्रवेश करते ही बाजार का पूरा ढांचा जाम की गिरफ्त में आ जाता है. गाड़ियों की लंबी कतारें घंटों तक रेंगती रहती हैं. इससे स्थानीय लोगों से लेकर दुकानदारों और खरीदारों तक सभी परेशान हैं. गोलंबर चौक, गांधी मैदान, चांदनी चौक, स्टेट बैंक परिसर समेत मुख्य बाजार क्षेत्र में स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण ने हालात बिगाड़ दिये हैं. सड़क किनारे ठेले, रिक्शा और फुटकर दुकानों की कतारें इस कदर फैली हैं कि वाहनों के लिए निकलना चुनौती बन गया है. भीड़भाड़ के समय स्थिति और भयावह हो उठती है जहां पैदल चलने वालों तक को सुरक्षित रास्ता नहीं मिल पाता. स्थानीय लोगों का कहना है कि संकरी सड़कों पर बढ़ता दबाव दुर्घटनाओं की आशंका को भी लगातार बनी रहती है. दुकानों के आगे बने स्थायी प्लेटफॉर्म भी सड़क को संकरा बनाने में कम जिम्मेदार नहीं हैं. बाजार में खरीदारी करने आये लोगों का कहना है कि अव्यवस्थित ढांचा न केवल यात्रा कठिन बना रहा है बल्कि बाजार की सामान्य गतिविधियों को भी बाधित कर रहा है. भीड़, शोर व अव्यवस्था के कारण बाजार का मूल स्वरूप खोता जा रहा है. लोगों ने मांग की है कि फुटकर विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. ताकि उन्हें भी व्यवस्थित स्थान मिले. मुख्य सड़क पर दबाव कम हो. साथ ही स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए त्वरित अभियान चलाने की जरूरत है. सीओ रूबी कुमारी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र को अतिक्रमणमुक्त करने की प्रक्रिया विभागीय स्तर पर शुरू कर दी गई है. पुलिस बल उपलब्ध होते ही कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel