Samastipur News:पूसा : स्थानीय उमा पांडेय कॉलेज के सभागार में आगा खान रूरल सपोर्ट प्रोग्राम भारत और इन्फोसिस फाउंडेशन के सहयोग से रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में 90 उम्मीदवारों ने भाग लिया. इसमें से 25 उम्मीदवारों का चयन टाटा मोटर्स, साणंद, गुजरात में, 10 उम्मीदवारों का चयन सुजुकी मोटर्स में और 15 उम्मीदवारों का चयन फ्यूजन माइक्रोफाइनेंस में हुआ. इन्हें टाटा और मारुति द्वारा तकनीकी आईटीआई और डिप्लोमा डिग्री भी प्रदान की जायेगी. उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. भवेश शांडिल्य ने किया. मौके पर महमदपुर देवपार के सरपंच मनीष कुमार, संस्था के अधिकारी रजनी रंजन कौशल, प्लेसमेंट अधिकारी कोमल रानी, ब्लॉक प्रबंधक अभिषेक कुमार, युवा जंक्शन पूसा केंद्र प्रबंधक शालिनी प्रिया और ट्रेनर कल्याण, पूजा, मुन्नी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है