Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के कुरसाहा में मंगलवार को किसान पाठशाला का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता किसान रामप्रवेश राय ने की. इसमें किसानों को समेकित कीट प्रबंधन की जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को कीट प्रबंधन के नवीनतम तरीकों से अवगत कराना व उनकी फसल उत्पादन क्षमता में सुधार करना था. इस दौरान प्रखंड तकनीकी प्रबंधक रवि कुमार मलिक ने किसानों को कीटों के प्रबंधन के लिए एक समेकित दृष्टिकोण अपनाने पर जोर दिया. सहायक तकनीकी प्रबंधक धनंजय सिंह व राजेश कुमार ने किसानों को कीट प्रबंधन के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया. इसमें जैविक, रासायनिक और सांस्कृतिक तरीके शामिल हैं. बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को अपनी फसल उत्पादन क्षमता में सुधार करने और कीटों के प्रबंधन के लिए नवीनतम तरीकों से अवगत कराना है. कार्यक्रम में किसानों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी समस्याओं और सवालों के जवाब प्राप्त किये. किसान सलाहकार विनोद कुमार राय व गरीब नाथ राय ने कहा कि आईपीएम के माध्यम से कीट प्रबंधन करने से फसल उत्पादन में वृद्धि हो सकती है. कीट नियंत्रण के वैकल्पिक साधनों के माध्यम से कीटनाशकों के उपयोग को कम किया जा सकता है. इससे पर्यावरण प्रदूषण को कम करने में मदद मिल सकती है. इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार, राकेश कुमार, अमित राम, अरविंद कुमार, मोहन कुमार, सरोज सुमन, कृष्ण कुमार, जितेंद्र कुमार संजय कुमार, धर्मेंद्र राय मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

