30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 बुजुर्ग व दिव्यांगों को बैलेट पेपर से करवाया मतदान

प्रखंड में 14 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का सोमवार को बैलेट पेपर से मतदान करवाया गया. इसके लिए प्रशासन के लोगों ने उपरोक्त मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान करवाया.

उजियारपुर. प्रखंड में 14 बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं का सोमवार को बैलेट पेपर से मतदान करवाया गया. इसके लिए प्रशासन के लोगों ने उपरोक्त मतदाताओं के घर पर जाकर मतदान करवाया. बीडीओ डॉ बीएन सिंह ने बताया कि प्रखंड में कुल 14 ऐसे मतदाताओं को यह सुविधा प्रदान की गई है. इनमें 10 बुजुर्ग 85 वर्ष से ऊपर के हैं. जबकि चार दिव्यांग मतदाता हैं. उन्होंने कहा कि इस सुविधा के लिए पहले ही प्रखंड में प्रकाशन कर तय तिथि तक फर्म भरकर देने को कहा गया था. इसमें चिन्हित मतदाताओं में बिरनामा के रामविलास झा व शोभाकांत झा, लखुआ पतैली के सुरेश चंद चौरसिया, रायपुर के योगमाया देवी, महिसारी के रामबीरज राय, निकसपर के शशि सिंह, नाजिरपुर की सोगरा खातून, डोमनी देवी व राधा देवी, सलेमपुर की गोसावांन देवी, बेलामेघ के रामनारायण सिंह व रामचन्द्र साह, बैकुण्ठपुर ब्रह्ण्डा की उर्मिला देवी व चंपा देवी शामिल हैं.

असमर्थ लोगों को घर जाकर कराया मतदान: कल्याणपुर.

प्रखंड के छह गांवों में 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले दिव्यांग जो मतदान केंद्रों पर पहुंचने में असमर्थ हैं ऐसे चिन्हित 9 वोटरों का मतदान रविवार को ही करा लिया गया. ऐसे मतदाताओं को उनके घर जाकर वैलेट पेपर उपलब्ध कराते हुए मतदान कराया गया. इसमें कनौजर, सैदपुर, सोमनाहा, धरमपुर, रामपुरा व खजुरी गांव के बुजुर्ग शामिल हैं.डाक मत से 11 मतदाताओं ने डाला मत: शाहपुर पटोरी. लोकसभा चुनाव में डाक मत से 11 मतदाताओं ने अपना मतदान किया. एसडीओ विकास कुमार पांडेय ने बताया कि इसको लेकर सभी इलेक्शन एजेंट को खबर दी गई थी. मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बलों की मौजूदगी में घर पर जाकर वयोवृद्ध मतदाताओं से मतदान कराया गया. उन्होंने बताया कि तीन दिव्यांग एवं आठ 85 वर्ष से ज्यादा उम्र के मतदाताओं से मत डलवाकर उसे बक्सा में भरकर स्ट्रांग रुम भेजा गया.

दो बुजुर्गों ने किया मतदान: मोहनपुर .

मतदान की निर्धारित तारीख से पूर्व सोमवार को मोहनपुर प्रखंड में दो बुजुर्गों ने मतदान किया. दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के लिए मतदान करने की सुविधा को लेकर यह व्यवस्था उपलब्ध की गई थी. धूप एवं आने-जाने की परेशानियों से बचाव किया गया था. यह मतदान मतपत्र के माध्यम से हुआ. मतदानकर्मी के रूप में कृषि समन्वय राजीव रंजन एवं राजस्व कर्मचारी अमन कुमार ने भूमिका निभायी. मतदाताओं के घर जाकर उनके मत वैलेट पेपर के माध्यम से प्राप्त किये गये. मतदान गोपनीय रखा गया है. सुरक्षा कर्मी की निगरानी में मतपत्र जिला कार्यालय में भेज दिया गया है.

46 मतदाता के लिए पोस्टल बैलेट वितरित:दलसिंहसराय.

अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रियंका कुमारी की अध्यक्षता में उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र में शत-प्रतिशत मतदान के लिए सोमवार को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने को लेकर मतदान दल के कर्मियों के साथ ब्रीफिंग की गयी. इसमें एसडीओ ने कहा कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान अत्यंत ही संवेदनशील कार्य होता है. इसे पूर्ण सावधानी एवं विशेष निगरानी में करने का निर्देश दिया. 85 वर्ष से अधिक आयुवर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा प्रदान की गई है. इसमें 46 मतदाता हैं. सभी मतदानकर्मियों को मतपत्र पेटिका एवं अन्य सामग्री उपलब्ध करायी गयी. साथ ही मतपत्र पेटियाें (बैलेट बॉक्स) को खोलने एवं सील करने व भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करने की सख्त हिदायत दी गयी. एसडीओ ने बताया कि प्रत्येक टीम में एक पीठासीन अधिकारी, एक मतदान अधिकारी, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक वीडियोग्राफर एवं सशस्त्र पुलिस बल रहेंगे. मौके पर डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी डॉ. सिद्धार्थ, बीडीओ मनीष कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें