11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोसड़ा में इ-रिक्शा चालक की पीट-पीट कर हत्या

जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के वैद्यनाथपुर गायघाट गांव में शुक्रवार सुबह घर से निकले इ-रिक्शा चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी.

समस्तीपुर.जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के वैद्यनाथपुर गायघाट गांव में शुक्रवार सुबह घर से निकले इ-रिक्शा चालक की पीट-पीट कर हत्या कर दी. देर रात घर से करीब पांच किमी दूर बाघोपुर चौक स्थित एक दुकान के पीछे बागमती नदी के ढाब में शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान थानाक्षेत्र के वैद्यनाथपुर गायघाट मोहल्ला के वार्ड नंबर 13 निवासी स्व. रामविलास चौधरी के 32 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार चौधरी के रूप में हुई है. देर रात मृतक के परिजनों ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस काे घटनास्थल से मृतक का मोबाइल व करीब 200 मीटर दूर बाधोपुर दुर्गा मंदिर परिसर में लावारिस अवस्था में इ-रिक्शा भी बरामद हुआ. शनिवार सुबह पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची. मृतक के शरीर पर कई जगह गहरे जख्म के निशान मिले हैं. मृतक के परिजनों ने पीट-पीट कर हत्या की आशंका व्यक्त की है. पुलिस छानबीन में जुटी है.

इ-रिक्शा के भाड़े की बात कहकर निकला था कुंदन

कुंदन इ-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे. घर में पत्नी व दो पुत्र हैं. परिजनों ने बताया कि हर दिन की तरह शुक्रवार सुबह कुंदन पड़ोस के ही एक किसान से दूध लेकर घर आया और पत्नी को इ-रिक्शा से सवारी पहुंचाने की बात कहकर निकल गया. दोपहर दो बजे तक कुंदन घर नहीं लौटा था. पत्नी नीतू बार-बार मोबाइल पर कॉल कर रही थी. लेकिन कॉल रिसीव नहीं हो रहा था. करीब आठ बजे नीतू ने अपने भाई रमण जी राय को फोन कर जानकारी दी. रमण जी राय ने बताया कि रात आठ बजे बहन के ससुराल पहुंचे. बहनोई की तलाश की. देर रात करीब नौ बजे बाघोपुर चौक के बाघोपुर दुर्गा स्थान परिसर में लावारिस हालत में इ-रिक्शा मिला.

बागमती के ढाब में मिला शव

इस दौरान देर रात करीब दस बजे बाघोपुर चौक स्थित एक दुकान के पीछे बागमती नदी के ढाब में कुंदन का शव मिला. परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी. मृतक के शरीर पर कई जगह चोट व गहरे जख्म का निशान है. परिजनों ने पीट-पीट कर हत्या की आशंका व्यक्त की है. घटनास्थल से मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ है. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार मंडल ने बताया कि सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें