Samastipur News:समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल की ओर से यात्रियों की बेहतर सुरक्षा करने को लेकर ट्रैकमैन और टीटीई को सराहना पत्र दिया गया. मंडल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा ने इन कर्मचारियों के कार्यों की सराहना की. इसमें बनमनखी में पदस्थापित ट्रैकमैन रमेश कुमार को 9 सितंबर को शाम 5:00 बजे नियमित ड्यूटी के क्रम में रेलवे ट्रैक के वेल्ड रोल को टूटा देखा. इसकी जानकारी पीडब्लूआई को दी गयी. इसके बाद तत्काल मरम्मत कर ट्रेन का सुरक्षित परिचालन तय किया गया. इसी तरह मुजफ्फरपुर जब्बा सहनी रेलखंड में पदस्थापित ट्रैक मैन दीपक कुमार ने 1 सितंबर को रेलवे ट्रैक का बाया साइड रोल टूटा देखा. इसकी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई. इसके बाद रेलवे ट्रैक की मरम्मत कर सुरक्षित परिचालन किया गया. वहीं दरभंगा में पदस्थापित टीटीई सरिता कुमारी को बेहतर टिकट चेकिंग के लिए सराहना की गयी. 889 बेटिकट यात्रियों को पड़ कर इन्होंने 801270 रुपए जुर्माना राशि रेलवे का दी. जबकि समस्तीपुर में पद स्थापित टीटीई इमदाद अहमद को 814 मामले चिन्हित करने को लेकर 789930 रुपए का जुर्माना वसूलने को लेकर सराहना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

